Q.1 ‘ पास्कल ’ इकाई है ?
(A) आद्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की
Ans. B
Q.2 ‘केंडेला’ मात्रक है ?
(A) ज्योति फ्लक्स
(B) ज्योति प्रभाव
(C) ज्योति दाब
(D) ज्योति तीव्रता
Ans. D
Q.3 ‘जुल’ निम्नलिखित की इकाई है ?
(A) ऊर्जा
(B) बल
(C) दाब
(D) तापमान
Ans. A
Q.4 ‘हर्ट्ज’ क्या मापने की यूनिट है ?
(A) तरंगदेध्र्य
(B) तरंगो की स्पष्टता
(C) तरंगो की तीव्रता
(D) तरंगो की आवृति
Ans. D
Q.5 Electric current की इकाई है ?
(A)एम्पियर
(B) ओम
(C) वॉल्ट
(D) कुलम्ब
Ans. A
Q.6 एक खगोलीय इकाई संबन्धित है ?
(A) सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की औसत दूरी से
(B) चंद्रमा एवं
पृथ्वी के बीच की औसत दूरी से
(C) सूर्य एवं चंद्रमा
के बीच की औसत दूरी से
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans. A
Q.7 शक्ति का मात्रक है ?
(A) हर्ट्ज
(B) वॉल्ट
(C) वाट
(D) न्यूट्रान
Ans. C
Q.8 प्रकाश वर्ष होता है ?
(A) वह वर्ष जिसमे सूर्य का प्रकाश अधिकतम रहा हो
(B) वह वर्ष जिसमे
कार्यभार हल्का रहा हो
(C) प्रकाश द्वारा एक
वर्ष मे चली गई दूरी
(D) सूर्य तथा पृथ्वी
के बीच की औसत दूरी
Ans. C
Q.9 एक पारसेक, तारो संबंधी दूरियाँ मापने का मात्रक, बराबर है ?
(A) 4.25 प्रकाश वर्ष
(B) 3.26 प्रकाश वर्ष
(C) 4.50 प्रकाश वर्ष
(D) 3.05 प्रकाश वर्ष
Ans. B
Q.10 निम्नलिखित SI यूनिटों मे कौन-सी सही सुमेलित नहीं है ?
(A) कार्य – जूल
(B) बल – न्यूटन
(C) द्रव्यमान –
किग्रा
(D) दाब - डाइन
Ans. D
No comments:
Post a Comment